Click To Call +91 9266111133

Welcome to Shiv Clinic!

ना घबराएं ना शर्माएं, नोएडा स्थित शिव क्लीनिक से सेक्स संबंधी समस्याओं का प्रभावी इलाज कराएं! क्योकि सेक्स समस्याओं पर चुप्पी घातक हैं।


यदि आप सेक्स-समस्याओं और निः संतानता की समस्या से परेशान और हताश हैं तो नोएडा के सेक्टर 53 में मौजूद शिव क्लीनिक आपको बेहतरीन इलाज उपलब्ध करा रहा है। शिव क्लीनिक यौन समस्याओं का इलाज उपलब्ध करा रहे विश्वसनीय चिकित्सा केंद्रों में शामिल है। यह एक विश्वसनीय सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक के रूप में प्रसिद्ध है। यहां किफायती दाम में बेस्ट ट्रीटमेंट उपलब्ध है।

शिव क्लीनिक, भारत के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड और कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित, देश का अग्रणी सेक्सोलॉजी क्लीनिक है। हम आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हर सेक्स समस्या के लिए विशेषज्ञ समाधान प्रदान करते हैं। हमारे अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने हजारों मरीजों को स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने में मदद की है। शिव क्लीनिक पर भरोसा करें और अपने जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का अनुभव करें। हमारी सेवाओं में शामिल हैं: शीघ्रपतन का इलाज, नपुंसकता का उपचार, लिंग में तनाव की कमी, प्रमेह धातु या धात, स्वप्न दोष, सेक्सुअल कमजोरी का समाधान, गुप्त रोगों का प्रभावी इलाज. स्वास्थ्य की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं, शिव क्लीनिक से परामर्श करें और अपने जीवन को फिर से आनंदमय बनाएं।

Step 1


क्लीनिक पर कॉल करें या वेबसाइट पर जाएं: अपनी समस्या के बारे में चर्चा करने के लिए हमें कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें।


Step 2


अपॉइंटमेंट तय करें: हमारे विशेषज्ञ डॉक्टरों से मिलने के लिए सुविधाजनक समय पर अपॉइंटमेंट लें और अपनी समस्या का निदान प्राप्त करें।


Step 3


उपचार शुरू करें: डॉक्टर की सलाह और निदान के बाद, उचित और प्रभावी उपचार पाएं और अपनी समस्या का स्थायी समाधान प्राप्त करें। और एक स्वस्थ और संतुलित जीवन की ओर बढें।

Our Services

male-sexual-problems-treatment

Male Sexual Problems

शिव क्लीनिक में पुरुषों की सभी सेक्स समस्याओं का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध है, चाहे वह शीघ्रपतन हो, नपुंसकता या सेक्सुअल कमजोरी। हमारे अनुभवी डॉक्टर आपकी हर समस्या का सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।


female-sexual-problems

Female Sexual Problems

महिलाओं की सेक्स समस्याओं का विशेषज्ञ समाधान उपलब्ध है, जिसमें यौन इच्छा की कमी, दर्दनाक संबंध और अन्य गुप्त रोगों का प्रभावी उपचार शामिल है। हमारे अनुभवी डॉक्टर सुरक्षित और गोपनीय तरीके से आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं।


Couple-Sexual-Problems

Couple Sexual Problems

दंपतियों की सेक्स समस्याओं का समग्र और प्रभावी उपचार प्रदान किया जाता है, जिससे यौन जीवन में संतुलन और सामंजस्य स्थापित हो सके। विशेषज्ञ डॉक्टर दोनों की समस्याओं का व्यक्तिगत और गोपनीय तरीके से समाधान करते हैं।




Premature-Ejaculation

Premature Ejaculation/PE - शीध्रपतन

शीघ्रपतन(PE) का विशेषज्ञ और प्रभावी उपचार उपलब्ध है, जो आपकी यौन शक्ति और आत्मविश्वास को पुनः स्थापित करने में मदद करता है। अनुभवी डॉक्टर सुरक्षित & स्थायी समाधान प्रदान करते हैं।


Erectile-Dysfunction

Erectile Dysfunction/ED - नपुंसकता

शिव क्लीनिक में नपुंसकता (ED) का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध है, जो आपकी यौन क्षमता को पुनः स्थापित करने में मदद करता है। हमारे अनुभवी डॉक्टर आपकी समस्या का गोपनीय और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।


Male-Infertility

Male Infertility - संतानहीनता

शिव क्लीनिक में पुरुष संतानहीनता (Male Infertility) का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध है, जो आपकी प्रजनन क्षमता को सुधारने में मदद करता है। हमारे अनुभवी डॉक्टर आपकी समस्या का सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।




Masturbation

Masturbation – हस्तमैथुन

हस्तमैथुन (Masturbation) की आदत से जुड़ी समस्याओं का उपचार, जो आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत को सुधारने में मदद करता है। हमारे अनुभवी डॉक्टर व्यक्तिगत और गोपनीय तरीके से आपकी समस्या का समाधान प्रदान करते हैं।


Nightfall

Nightfall – स्वप्नदोष

शिव क्लीनिक में स्वप्नदोष (Nightfall) का प्रभावी उपचार उपलब्ध है, जो आपकी यौन स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को बेहतर बनाता है। हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर आपकी समस्या का सुरक्षित और वैज्ञानिक समाधान प्रदान करते हैं।


Dhat-Syndrome

Dhat Syndrome – धातु रोग

धातु रोग (Dhat Syndrome) का विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध है, जो आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत को पुनः स्थापित करने में मदद करता है। हमारे अनुभवी डॉक्टर आपकी समस्या का सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।




servicess

Consult with best Sexologist in Noida

For those seeking expert advice on sexual health, consulting with the best sexologist in Noida at Shiv Clinic is an excellent choice. Our experienced doctors provide comprehensive evaluations and personalized treatments for a range of sexual health issues, including Masturbation – हस्तमैथुन, Nightfall – स्वप्नदोष , Spermatorrhoea – Dhaat Syndrome – धातु रोग, Erectile Dysfunction (ED)- नपुंसकता, ImpotencyPremature Ejaculation – शीध्रपतन, Penis Size Enlargement, Abnormal shape of Penis, Erectile Dysfunction & Alcohol, Erectile Dysfunction & Smoking, Erectile Dysfunction & Diabetes, Erectile Dysfunction & High Blood Pressure, Erectile Dysfunction & Depression / Anxiety, Porn Addiction & Erectile Dysfunction, Male Infertility (Childlessness) / संतानहीनता, Low Sperm Count, Oligospermia / Azoospermia / Asthenospermia, Sexually Transmitted Diseases (STD)-गुप्तरोग, Herpes Genitalis – हरपिस – नागिन, Gonorrohea, Human Immunodeficiency Virus (HIV), Syphilis, Chancroid, Balanitis, Chlamydia, Genital warts – Venereal warts, Molluscum contagiosum (MC), Scabies, Trichomoniasis, Inguinal Itching, Phimosis, Paraphimosis, Circumcision, Delayed Ejaculation, Low Sperm Count, Retrograde Ejaculation, Varicocele, Hydrocele, Kegel Exercise, Unnatural Sex, Peyronie’s Disease, Sex Education, Acupressure and Sexology, Immunity & Ayurveda, Ayurveda, Testosterone and Sex Hormone Binding Globulin and more. With a focus on safe, confidential, and scientifically-backed solutions, our team is dedicated to helping you achieve optimal sexual well-being and renewed confidence. Reach out to Shiv Clinic today to begin your journey towards better health and improved quality of life.

Our Sexologists

Dr-Pramod-Kumar

Dr. Pramod Kumar

Sr.Sexologist (B.A.M.S.)


Dr-R-S-Pandey

Dr.R.S.Pandey

B.A.M.S.(Sr. Sexologist)


dr-munish-kumar

Dr. Munish Kumar

B.A.M.S. Sexologist




Our Gallery

                                           

We have more than 25000 Satisfied Patients

शिव क्लीनिक पर हमें गर्व है कि हमारे मरीजों की संतुष्टि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वर्षों से, हमने हजारों मरीजों की यौन समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान किया है और उन्हें एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने में मदद की है। हमारे मरीजों की खुशहाल जिंदगी और सकारात्मक अनुभव हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हर व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत और गोपनीय उपचार योजना तैयार करना हमारी प्राथमिकता है, जिससे वे अपनी समस्याओं से मुक्त होकर आत्मविश्वास से भरा जीवन जी सकें। शिव क्लीनिक पर विश्वास रखने वाले हमारे संतुष्ट मरीज हमारे सफल उपचार का सबसे बड़ा प्रमाण हैं।

Testimonial

शिव क्लीनिक ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं शीघ्रपतन की समस्या से परेशान था, लेकिन यहां के डॉक्टरों की विशेषज्ञता और व्यक्तिगत देखभाल से मुझे जल्द ही समाधान मिला। अब मैं अपने यौन जीवन में आत्मविश्वास महसूस करता हूं।

रवि शर्मा

नपुंसकता की समस्या के कारण मेरा वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा था। शिव क्लीनिक के डॉक्टरों ने मेरे लिए सही उपचार योजना बनाई, जिससे मुझे बेहतर परिणाम मिले। मैं इस क्लीनिक को हर किसी को सुझाता हूं जो यौन समस्याओं से जूझ रहे हैं।"

संजय गुप्ता

मेरे पति और मुझे संतानहीनता की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। शिव क्लीनिक के डॉक्टरों की देखरेख और उपचार से हमें अब खुशहाल माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

आरती वर्मा

सेक्स समस्याओं पर चुप्पी घातक - विश्व प्रसिद्द सेक्सोलॉजिस्ट नोएडा सेक्स एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग या तो शर्मा कर चुप्पी साध लेते हैं या उनकी भौंहें तन जाती हैं. कई लोग इस शब्द को मुंह से निकलने पर भी नाराज हो जाते हैं, पर सेक्स संबंधी समस्याएं आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं. अस्त-व्यस्त जीवनशैली और उचित खान-पान के अभाव में भी बहुत से लोग विभिन्न सेक्स समस्याओं से पीड़ित हैं इनको छुपाने के बजाय, इन पर खुल कर बात करना बेहद आवश्यक है. भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त Sexologist Clinic शिव क्लीनिक नोएडा हैं. ये क्लीनिक निराश लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है जो खोए चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम कर रहे हैं. शिव क्लीनिक नोएडा अपने तजुर्बे और प्रतिभा के दम पर न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोर रहा हैं. पिछले 25 साल में हजारों सेक्स रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है.

भारत में आमतौर पर लोग सेक्स के बारे में बात करने से कतराते क्यों हैं? ऐसा पुरातन मानसिकता की वजह से है. इसके चलते लोग अपनी सेक्स संबंधी समस्या किसी से कह नहीं पाते और इलाज के लिए यूं ही भटकते रहते हैं. सेक्स को लेकर अगर मन में कोई शंका है, कोई शारीरिक समस्या है, या जीवन में इससे जुडे़ आनंद का अभाव है तो उचित परामर्श और इलाज जरूरी हो जाता है. ऐसे समय में जब इंटरनेट, टेलीविजन, अखबार और होर्डिंग्स सहित सड़क किनारे की दीवारें विभिन्न प्रकार के लुभावने विज्ञापनों से पटी पड़ी हैं तब इस समस्या को लेकर हिचक या चुप्पी इंसान की दुर्गति कर देती है.

भारतीयों के बीच सेक्स की समस्या कितनी बड़ी है, क्या वाकई यह एक ऐसी समस्या है जिसे अलग से देखने और समझने की जरूरत है? ये समस्या बहुत बड़ी है और लोग अक्सर शर्म और झिझक के कारण इसे नहीं स्वीकारते. सिर झुकाकर समाज में जीने से बेहतर है अपनी नपुंसकता को दूर भगाएं और बेझिझक यौन रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. आज के दौर में लोग यौन भ्रान्तियों का शिकार हैं, जो तार्किक रूप से बिल्कुल निराधार हैं. ऐसे तनाव में जीने से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बहुत गिर जाता है और ऑक्सीटोसिन का स्त्राव काफी धीमा हो जाता है जो सेक्स के अभिलाषियों के लिए एक श्राप का रूप ले लेता है. ऐसी समस्याओं को नजरअंदाज करने से रोग और विकराल रूप ले लेता है. इन परिस्थितियों में तुरंत डॉक्टरी परामर्श एवं उपचार की आवश्यकता है.

किसी भी महिला या पुरुष की सेक्स लाइफ कितनी होती है? आमतौर पर पुरुषों की सेक्स लाइफ 60-70 वर्ष की उम्र तक होती है, उम्र के साथ-साथ सेक्स ड्राइव जिसको लिबिडो कहते हैं, कम होती जाती है, ज्यादातर इसकी वजह कई अन्य शारीरिक या मानसिक बीमारियां होती हैं, महिलाओं के लिए आमतौर पर सेक्स लाइफ 50 के बाद खत्म होने लगती है, प्रेगनेंसी के बाद से लेकर मीनोपॉज तक उनका लिबिडो घटता ही जाता है, ये शरीर में पैदा होने वाले एस्ट्रोजन लेवल के ऊपर नीचे होने के कारण होता है. हालांकि मैंने अपने अनुभव में देखा है कि पुरुषों में सेक्स लाइफ की कोई उम्र नहीं होती. यह पुरुष पर निर्भर करता है कि वह कितना अपने स्वास्थ्य को मेनटेन रखता है तथा खान-पान के द्वारा, अपनी इम्युनिटी एंव सेक्स पॉवर कितना बेहतर रख पाता है. इसके अलावा आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग भी कारगर साबित हो सकता है.

एक स्वस्थ और सामान्य सेक्स लाइफ के क्या संकेत हैं? किन लक्षणों को हम समस्या मानें? सामान्य तौर पर सेक्स समस्याओं के लक्षण इस प्रकार के होते हैं.
1. शीघ्रपतन (Premature ejaculation): सेक्स के समय चरमसुख से पहले ही वीर्य निकल जाने की समस्या को शीघ्र पतन कहते हैं.
2. सेक्स की इच्छा की कमी होना (Loss of Libido): कामेच्छा का अर्थ है यौन संबंधों की कमी या संभोग करने में रुचि समाप्त हो जाना. कामेच्छा की कमी अक्सर वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न करती है.
3. यौन प्रदर्शन में कमी आना (Spermato Rrhoea): ऐसी समस्या धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ सकती है या अचानक पैदा हो सकती है जिसके कारण यौन गतिविधि के एक या अधिक चरणों में पूरे या आंशिक तौर पर भाग लेने में अक्षमता हो सकती है. यौन समस्याओं का कारण, शारीरिक, मानसिक या दोनों हो सकते हैं.
4. लिंग में तनाव की कमी (Erectile Dysfunction): यदि पुरुष लिंग में तनाव बनाए रखने में असमर्थ हैं तो उसे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित कहा जाता है.
5. संतानहीनता (Oligospermia): पतला या पानी की तरह वीर्य एवं स्खलन के दौरान वीर्य की मात्रा में कमी या शुक्राणुओं का न बनना एवं गतिशीलता में कमी जो संभावित प्रजनन समस्याओं का संकेत देता है.
6. प्रमेह धातु या धात (Spermtorrhoea): मल या पेशाब के समय वीर्य निकलने को प्रमेह धातु या धात-क्षीर्णता कहते हैं.7. स्वप्न दोष (Night Fall): सोते समय वीर्य के निकल जाने को स्वप्नदोष कहते हैं.
इसके अलावा कुछ लक्षण स्त्रियों में भी पाए जाते हैं, जैसे बंद माहवारी, माहवारी का नियमित न होना, प्रदर लिकोरिया (सफेद पानी), कामेच्छा में कमी. अगर आप इनमें से किसी भी प्रकार के रोग या उनके लक्षणों से ग्रसित हैं तो आपको तुरंत किसी चिकित्सीय विशेषज्ञ के परामर्श की आवश्यकता है.

सेक्स संबंधी समस्याएं शारीरिक हैं या मानसिक? क्या दोनों का अलग-अलग उपचार जरूरी है? सेक्स समस्याओं का उचित इलाज न होने से बुढ़ापे जैसी समस्या शुरू हो जाती है. सेक्स समस्याएं इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर देती हैं, जिससे सेक्स हार्मोन बनना भी कम हो जाता है और व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. पाचन शक्ति और हृदय की क्षमता सहित शरीर के तमाम हिस्सों पर इसका विपरीत असर पड़ता है. साथ ही समय से पहले ही दुर्बलता और बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. एक बहुत बड़ी भ्रान्ति है जो सेक्स संबंधी समस्या को मनोरोग या मानसिक मान कर खारिज कर देती है. रोगी को उचित चिकित्सक से परामर्श व इलाज करवा कर सेक्स समस्या का समाधान करवाना चाहिए. इससे व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है.
सेक्स समस्याएं पूर्ण रूप से मानसिक नहीं होती हैं. हां, इसका कुछ प्रतिशत मानसिक समस्या हो सकता है. कई बार लोग आदमी अपनी शारीरिक समस्या को मानसिक समस्या समझ बैठते हैं, जो कि गलत है. इसके लिए चाहिए कि रोगी किसी भी विशेषज्ञ सेक्सोलॉजिस्ट से मिलकर उपचार कराए.

गुप्त रोग संबंधित समस्या होने पर क्या करें? बढ़ती उम्र का असर जब शरीर पर दिखने लगता है, तब शारीरिक अस्वस्थता, मन की व्यग्रता, काम की अधिकता, टेंशन या खराब मूड, पारिवारिक परेशानियां, घरेलू माहौल, आर्थिक समस्या, जिम्मेदारियों का बोझ, आदि सेक्स की रुचि को कम करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। ऐसी स्थिति में प्रौढ़ पुरुषों में सेक्स को लेकर विभिन्न प्रकार की सेक्स समस्याएं देखने को मिलती हैं। कभी कभी युवावस्था में भी समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में शर्माएं नहीं, समय से इलाज कराएं।

क्या सेक्स समस्याओं का इलाज संभव  है? हां, सेक्स संबंधित समस्याओं का इलाज संभव है।  आजकल अस्त-व्यस्त जीवनशैली और उचित खान-पान के अभाव में  बहुत से लोग विभिन्न सेक्स समस्याओं से पीड़ित हैं। यदि आप सेक्स-समस्याओं और निः संतानता की समस्या से परेशान और हताश हैं तो नोएडा में मौजूद शिव क्लीनिक आपको बेहतरीन इलाज उपलब्ध करा रहा है। शिव क्लीनिक नोएडा यौन समस्याओं का इलाज उपलब्ध करा रहे विश्वसनीय चिकित्सा केंद्रों में शामिल है। यह एक विश्वसनीय सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक के रूप में जाना जाता है। यहां किफायती दाम में बेस्ट ट्रीटमेंट उपलब्ध है। शिव क्लीनिक नोएडा यौन समस्याओं से निराश लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है।

सेल्फ मेडिकेशन कितना घातक है? सेल्फ मेडिकेशन या मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर से सलाह लिए खुद दवा लेना ठीक नहीं  है। मरीज को डॉक्टर से सलाह के अनुसार ही दवा लेनी चाहिए। शिव क्लीनिक में मरीज की  कंडीशन को ध्यान में रख कर मेडिसिन तैयार की जाती है, क्योंकि सभी मरीजों की जरूरतें अलग - अलग होती हैं। मरीज की बॉडी के लिए कौन सी मेडिसिन बेहतर होगी, उनकी न्यूट्रिशन वैल्यू व हार्मोनल अनुपात को ध्यान में रख हर मेडिसिन को तैयार किया जाता है।  पैरामेडिकल डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एंडोक्राइन, गायनोकोलॉजिस्ट, एमबीबीएस, आयुर्वेदाचार्य, साइकोलॉजिस्ट इन सारे डॉक्टर की रिपोर्ट और पैनल डिस्कशन के आधार पर ये दवाइयां दी  जाती हैं।

क्या मरीज की काउंसलिंग भी होती है ? इसकी क्या उपयोगिता है ? मरीज की साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, पोस्ट व प्री काउंसलिंग होती है जिसमें मरीज से समस्या को लिखवाया जाता है जिससे मरीज अपने मन के अंदर जो भी बीमारी महसूस हो रही है वो खुल कर लिख सकें। इसके अलावा शिव क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर द्वारा भी इस विषय में रिपोर्ट तैयार की जाती है। उसके बाद उनकी लिखी हुई भाषा को एनालाइज किया जाता है और उचित   इलाज उपलब्ध कराया जाता है। शिव क्लीनिक में जो टीम है वो यह सुनिश्चित करती है कि जितने भी पैथोलॉजिकल टेस्ट हों, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, सीमेन टेस्ट उन सबको जल्दी ही मरीज के प्रोफाइल में जोड़ सके।

क्या शिव क्लीनिक में निजता का ख्याल रखा जाता है ? यहां निजता का खास ख्याल रखा जाता है। बता दें कि शिव क्लीनिक कपल फ्रेंडली है। हमारे समाज में  सेक्स समस्याओं  को एक टैबू बना दिया गया है। लेकिन शिव क्लीनिक इन चीजों से ऊपर उठते हुए कार्य कर रहा है और इसके लिए शिव क्लीनिक को हर जगह से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। पहले लोग अपनी समस्या को लेकर अकेले आते थे, छुप कर आते थे लेकिन आज लोग अपनी वाइफ को, सेक्सुअल पार्टनर को साथ में लेकर आते हैं। शिव क्लीनिक में सबके लिए अलग से एक एरिया बना दिया गया है ताकि लोग अलग अलग बैठ सकें और किसी दूसरे के सम्पर्क में न आ सकें।
शिव क्लीनिक में डॉक्टरों की टीम मरीज के हर केस को, हर प्रॉब्लम को उनके डाइग्नोस्टिक रिपार्ट को ध्यान से देखती है और उचित इलाज सुनिश्चित करती है।

शिव क्लीनिक में मौजूद चिकित्सकों की टीम सेक्स समस्याओं के समाधान में कितनी कुशल है ? शिव क्लीनिक के अंतर्गत एमबीबीएस डॉक्टर, साइकेट्रिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट की कुशल और अनुभवी टीम है। ये सभी होलिस्टिक केअर प्रदान करते हैं। शिव क्लीनिक में उपचार कराने वाले मरीज को 21 दिन में कॉन्फिडेंस आने लगता है। सेक्सुअल प्रॉब्लम एक साइकोसेक्सुअल रोग है और इसमें 50% ऐसे भी केसेज होते हैं जो कि साइकोलॉजिकल होते हैं। ऐसे रोगियों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की विशेष टीम है जो कि सेक्सोलॉजी डिवीज़न में एक होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है और चिकित्सा मानकों पर खरी है।

क्या सेक्स समस्याओं के समाधान के लिए  आयुर्वेदिक दवाएं प्रभावी विकल्प हैं ? जी हां, शिव क्लीनिक में मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाएं मरीजों के इलाज में 100 परसेंट कारगर होती हैं। शिव क्लीनिक में बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधियां भी प्रदान की जाती हैं। यहां हर मरीज के डायग्नोस्टिक के आधार पर दवाएं प्रदान की जाती हैं। गुणकारी जड़ी बूटी या भस्म  बहुत महंगी होती हैं,  लेकिन यह क्लीनिक मरीजों को किफायती कीमत पर यह औषधियां उपलब्ध कराता है।  इन्हीं खूबियों के चलते शिव क्लीनिक अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है। यहां बेस्ट ट्रीटमेंट व डाइग्नोस्टिक उपलब्ध है।


Contacts

  Address : Shop No. 20-21, first floor, Ashirwad Complex, Main Rd Gijhor, Block F, Sector 53, Noida, Uttar Pradesh 201301

Mobile No.:+91 9266111133

GMail :shivclinic2003@gmail.com

Email :info@sexologistclinicnoida.com
-----------------------------------------------------

Keyword :

• Premature Ejaculation, • Erectile Dysfunction/ Impotence, • Night Fall, • Masturbation Addiction, • Low Sperm Count & Motility, • Balanitis/ Infection of Penis, • Penis Enlargement, ILow Libido/ Low Sex Drive, • Male Infertility, • Sexologist in Noida, • Sexologist in Delhi.


Get A Free Consultation



Online Payment